Holi is known to be the festival of colors. But behind the festival of colors and sweets there is an interesting story, the story of King Hiranakashipu, his sister Holika and son Prahlad. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji narrating the interesting story behind the Holika Dahan. Watch the video to know more.
भारतीय त्योहारों में होली का अपना विशेष स्थान है. होली की पूर्व संध्या में होलिका दहन किया जाता है। इसके पीछे एक प्राचीन कथा है कि असुर हिरण्यकश्यप भगवान विष्णु से घोर शत्रुता रखता था। इसने अपनी शक्ति के घमंड में आकर स्वयं को ईश्वर कहना शुरू कर दिया और घोषणा कर दी कि राज्य में केवल उसी की पूजा की जाएगी। उसने अपने राज्य में यज्ञ और आहुति बंद करवा दी और भगवान के भक्तों को सताना शुरू कर दिया।इसके बाद क्या हुआ? इस कथा का वर्णन सुनिये आचार्य अजय द्विवेदी जी से...